बेगूसराय : हाई स्कूल की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने किया सड़क जाम, जमकर की नारेबाजी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल की मांग को लेकर सड़क पर ही दरी बिछाकर बेगूसराय और मंझौल पथ जाम कर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय समीप की है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया के छात्र छात्राओं ने बताया कि इस जगह हाई स्कूल का अनुमति हो गया लेकिन यहां से उठाकर स्कूल कंकौल ले जाया जा रहा है। इसी से नाराज होकर आज छात्र छात्राओं ने सड़क को जाम कर हंगामा कर रहे हैं। छात्रा ने कहा कि हेड मास्टर के द्वारा पहले कहा गया कि इसी जगह हाई स्कूल बनेगा। फिर बाद में उन्होंने कहा कि इस जगह हाई स्कूल नहीं बनेगा अब कंकौल में हाई स्कूल बनेगा।

इस बात की जानकारी जब छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को लगा तो इससे नाराज होकर छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों ने सड़क जाम कर जमकर शिक्षा विभाग के खिलाफ हंगामा किया। छात्रा ने यह भी कहा कि जब इस जगह हाई स्कूल बनने की अनुमति दे दी गई. इसके बावजूद भी इस जगह हाई स्कूल नहीं बना और यहां से स्कूल उठाकर कंकौल ले जा रहे हैं। अगर कंकौल स्कूल चल जाएगा तो हमलोग को काफी पढ़ाई में दिक्कत होगी. क्योंकि इतनी दूर पढ़ाई करने जाने में काफी परेशानी होगी। जैसे आप लोग जानते हैं कि सड़क पर आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। इसलिए हम लोग चाह रहे हैं कि इसी जगह हाई स्कूल बने. अगर नहीं ऐसा होगा तो हम लोग धरने पर इसी सड़क पर बैठे रहेंगे। इस विद्यालय में तकरीबन 300 से 400 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं इन सभी छात्र छात्राओं का कहना है कि इसी जगह हाई स्कूल बने, अगर नहीं ऐसा होगा तो मेरा धरना जारी रहेगा।

फिलहाल बेगूसराय और मंझौल पथ जाम होने से सड़कों पर काफी अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न बना हुआ है। वही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं, लेकिन छात्र छात्राएं मानने को तैयार नहीं है। वहीं स्थानीय लोगों का भी कहना है कि छात्र छात्रों का जो मांग है वह जायज है क्योंकि जिस से यहां से स्कूल उठाकर ले जा रहे हैं वह कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग की मनमानी कहा जा सकता है। अगर यहां पर पहले से ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय है और इसी में क्यों नहीं हाई स्कूल बना दिया जाए, जब हाई स्कूल बनने का अनुमति दे दिया गया तो फिर यहां से स्कूल उठाकर कंकौल क्यों ले जाया जा रहा है अगर यहां से कंकौल स्कूल चला जाएगा तो छात्र छात्राओं को जाने में काफी दिक्कतें होगी।

Share This Article