सिटी पोस्ट लाइव :अगर आप स्कूल के छात्र हैं और फ़रवरी में कहीं घुमने फिरने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.फ़रवरी महीने में आप अपने पैरेंट्स के साथ लगभग एक सप्ताह घुमे फिरने का प्लान बना सकते हैं.12 फरवरी से 19 फरवरी का प्लान कर सकते हैं. इस सप्ताह 12 और 19 को रविवार की छुट्टी रहेगी जबकि 14 फरवरी को वेलंडाइंडे, 15 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी स्थानीय स्तर पर रह सकती है.
देश के कई राज्यों में शीतलहर और बारिश के चलते स्कूलों को जनवरी माह में बंद किया गया था. अब मौसम के सामान्य होने के साथ ही स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. जनवरी 2023 खत्म होने वाला है .मंगलवार से फरवरी का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में आज हम फरवरी में पूरी 28 दिनों की लिस्ट लेकर आए हैं कि कब से कब तक स्कूल बंद रह सकते हैं.और कब से कब आप घुमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं. इसके बाद आपको गर्मी की छुट्टी में ही घुमने का मौका मिलेगा.उस समय स्कूल, कॉलेज बंद होने की वजह से ज्यादा लोग घुमने निकलते हैं.ऐसे में आपको जाने आने, रहने में असुविधा हो सकती है.
हर महीने 30 से 31 दिनों का मंथ होता था तो वहीं फरवरी के महीने में इस बार सिर्फ 28 दिन हैं. इस बार महीने में 4 रविवार पड़ रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को उतरती ठंड में काफी राहत रहेगी और कम दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा.ऐसे में सैर सपाटे का छात्र प्रोग्राम बना सकते हैं.वैसे भी घुमने फिरने के लिए ये समय सबसे बेहतर है.न गर्मी और ना ही ठंड.बसंत के मौसम में घुमने का आनद ही कुछ और होता है.