अब छात्रों का बिहार बंद 16 जून की जगह 18 जून को होगा.बिहार बंद का कॉल देनेवाले ‘बिहार इंटर परीक्षार्थी छात्र संघ’ के अनुसार 16 जून को ईद मनाए जाने की वजह से यह फैसला लिया गया है.आरजेडी ने दिया समर्थन .
सिटी पोस्ट लाईव : बोर्ड के इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर 16 जून को आयोजित बिहार बंद को स्थगित कर दिया गया है.आयोजकों ने यह फैसला ईद की वजह से लिया है.अब यह बंद 16 जून की जगह 18 जून को होगा.बिहार बंद का कॉल देनेवाले ‘बिहार इंटर परीक्षार्थी छात्र संघ’ के अनुसार 16 जून को ईद मनाए जाने की वजह से यह फैसला लिया गया है.संघ के सदस्यों ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद के आलोक मेहता से भी मुलाकात की. इसके बाद ही बंद की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस बंद को आरजेडी ने अपना समर्थन देने का एलान किया है.
छात्रों के बिहार बंद को देखते हुए पुरे राज्य भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.सभी पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.बंद के दौरान असामाजिक तत्व किसी बड़े बारदात को अंजाम न दे सकें इसको ध्यान में रखते हुए शहर के हर चौक चौराहे पर भरी संख्या में पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिया गया है.गौरतलब है कि जब से इंटर का रिजल्ट निकला है छात्रोंके द्वारा बोर्ड दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.सबसे ख़ास बात ये है कि विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के दो बड़े नेताओं अशोक चौधरी (जेडीयू ) और नवल किशोर यादव ( बीजेपी ) ने भी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप बोर्ड के अध्यक्ष पर लगा दिया है.