कन्हैया कौशिक की याद में छात्र जदयू ने आयोजित की शोकसभा

City Post Live - Desk

कन्हैया कौशिक की याद में छात्र जदयू ने आयोजित की शोकसभा

सिटी पोस्ट लाइव : छात्र जदयू बिहार के द्वारा संगठन के दिवंगत प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कौशिक की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया। जहां नेताओं ने कन्हैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कन्हैया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर छात्र जदयू के प्रभारी जदयू विधान पार्षद डाॅ रणबीर नंदन ने कहा कि पुत्र समान कन्हैया का हमसब को छोड़कर असमय चला जाना बहुत ही दुखद है। उनके निधन से छात्र जदयू को जो क्षति हुयी है उसकी भरपाई मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उनकी याद में छात्र जदयू अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

इसके लिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल को संयोजक बनाया गया है। डाॅ नंदन ने कहा कि कन्हैया के हत्यारे को कानून के साथ-साथ प्रकृति भी सजा देगी। उन्होंने छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे कन्हैया के ओज से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करें। डाॅ नंदन ने ईश्वर से प्रार्थना कि वे कन्हैया की आत्मा को शांति प्रदान कर कन्हैया को अमरत्व प्रदान करें।

इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे छात्र जदयू के अध्यक्ष श्याम पटेल ने कहा कि कन्हैया बहुत ही शौम्य स्वभाव के थे उनकी कमी छात्र जदयू को खलेगी। शोक सभा में जदयू के प्रदेश महासचिव प्रो शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पटना महानगर के अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम, देव सिंह, हीना रहमान, अंकित तिवारी, शादाब आलम, कृष्णा पटेल, प्रदेश प्रवक्ता मोहित प्रकाश, सोनू कुमार, अनिमेश चंद्रा, सन्नी कुमार, अजीत दुबे, राहुल कुमार, आयुष, सोनू सिंह, अमिताभ माधव, राजवीर सिंह, जदयू नेता धीरज पांडेय, पंकज सिंह, राहुल खंडेलवाल, प्रमेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्तिओ ने कन्हैया कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Share This Article