एनएमसीएच में जूनियर डाॅक्टरों की हड़तालः इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों में आक्रोश
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के एनएमसीएच से बवाल की खबर सामने आ रही है। एनएमएसीएच के जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल जारी है। हड़ताल की वजह से यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज और उसके परिजन हलकान हो रहे हैं। मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल की वजह से बढ़ी हुई है। मरीजों और उनके परिजनों में इस हड़ताल को लेकर खासा आक्रोश भी है। आज आक्रोशित लोगों ने एनएमसीएच में जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल के खिलाफ हंगामा किया है। हड़ताल के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के मुख्य गेट के पास सड़क को जाम कर दिया है, और वे हंगामा मचा रहे हैं.आक्रोशित मरीज और उनके परिजन राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
सड़क जाम हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है.इस मौके पर आक्रोशित मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण आर्थिक रूप से कमजोर मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों की जो ही मांगें है वह उसे सरकार से मांगे, इसकी सजा आम जनता को नहीं मिलनी चाहिए.बता दें कि बिहार का दूसरा बड़ा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन दिन पहले डेंगू पीड़ित एक बच्चे की मौत के बाद लोगों द्वारा डॉक्टरों के साथ की गयी मारपीट से आक्रोशित जूनियर डॉक्टर सोमवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे.
डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. शनिवार शाम से ही नाराज डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. मगर सबसे ज्यादा असर रविवार को पड़ा. इसके बाद सोमवार को मरीजों ने उम्मीद लगाई की हड़ताल खत्म हो जाएगी पर ऐसा न हुआ. अब मंगलवार को भी डॉक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.