सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से एक बर्फ की फैक्टी से गैस का रिसाव होने की बड़ी खबर है. पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी पथ इलाके में गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया.बर्फ की फैक्टी से गैस के रिसाव होने के बाद इलाके को खाली करवाया जा रहा है. बर्फ से नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ है. नाइट्रोजन गैस के रिसाव होने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
घटना मीठापुर बस स्टैंड के बिहारी पथ इलाके में एक आइसक्रीम फैक्ट्री से ये गैस रिसाव होने की बात सामने आ रही है.गैस के रिसाव की खबर से ईलाके में अफरा तफरी मच गई.शर के कई थानों की पुलिस स्थिति पर नियंत्रण के लिए पहुँच गई है.गैस रिसाव रोकने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.ज्यादा अफरा तफरी न पैदा हो माहौल को पुलिस संभालने में लगी है.