कड़ाके की सर्दी से अभी नहीं मिलेगी राहत, गया में ढाई डिग्री तक गिरा तापमान
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सहित देश के ज्यादातर इलाकों में लोग सर्दी के सितम से परेशान हैं। कुल्फी जमा देने वाली ठंड ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर रखा है। बिहार में सर्दी का सितम गया में सबसे ज्यादा हैं। वहां तापमान ढाई डिग्री तक जा पहुंचा है। सूबे में ठंड से होने वाली परेशानी अगले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में न्यूनतम तापमान में पिछले 3 दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को गया का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि तापमान में गिरावट आने की वजह से बिहार के कुछ जगहों पर कोल्ड वेब ऐसे हालात बने रहेंगे.
अगले दो दिनों तक पूरे सूबे में कोल्ड वेब का असर रहेगा जिसकी वजह से ठंड में वृद्धि होगी. हालांकि उन्होंने 1 जनवरी से ठंड में थोड़ी सुधार होने की संभावना जताई साथ ही 2 जनवरी को बारिश होने के भी कयास लगाए.आनंद शंकर ने बताया कि झारखंड से सटे इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन पटना में वर्षा की संभावना नहीं है. हवा रहने की वजह से ठंड बनी रहेगी ऐसे में अगले तीन दिनों तक पूरे शहर में ठंड का असर रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने ठंड के बीच बारिश होने की संभावना की वजह से किसानों को दो दिनों तक रुक-रुक कर सिंचाई करने की सलाह दी है.