शंकर महतो समेत तीन को दबोचने में कामयाब रही एसटीएफ, हथियारों का जखीरा बरामद

City Post Live - Desk

शंकर महतो समेत तीन को दबोचने में कामयाब रही एसटीएफ, हथियारों का जखीरा बरामद

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एएसटीएफ कुख्यात शंकर महतो सहित तीन अन्य कुख्यात अपराधियों को दबोचने में कामयाब रही है। एसटीएफ में बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ एसपी रणजीत मिश्रा की एसओजी 1 ने कुख्यात हथियार तस्कर शंकर महतो, राकेश कुमार और चंचल कुमार सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 सिक्सर, 3 देशी कट्टा और 56 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

शंकर महतो को नालंदा से जबकि राकेश कुमार और चंचल कुमार सिंह को नवादा से गिरफ्तार किया गया है। शंकर महतो के बारे में बताया जाता है कि राज्य के अंदर छोटे अपराधियों को हथियार आसानी से बेच कर उनकी मदद करता आ रहा था।

Share This Article