एसटीईटी का अब नहीं होगा कोई मेरिट लिस्ट, सभी 80402 अभ्यर्थी क्वालिफाइड

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: एसटीईटी अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है.उनके अनुसार बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)20 19 का अब कोई मेरिट लिस्ट नहीं बनेगी. सभी 80402 अभ्यर्थी सफल घोषित कर दिए गये हैं. उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 26687 और माध्यमिक स्कूलों के लिए 53715 अभ्यर्थी सफल घोषित कर दिए गये हैं. परीक्षा में कुल 178577 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. छठे चरण की बहाली पूरा होने के बाद सातवें चरण के तहत 37447 पदों पर जिला परिषद और नगर निकायों के नियोजन इकाइयों के माध्यम से शिक्षकों की बहाली होगी. नियोजन इकाई में मेधा सूची के आधार पर शिक्षक बन सकेंगे.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एसटीईटी 19 के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सातवें चरण की शिक्षक बहाली में शामिल होने का मौका मिलेगा. एसटीईटी पात्रता परीक्षा है. नियुक्ति की मेधा सूची नहीं है। नियुक्ति के लिए मेधा सूची तो जिला परिषद व नगर निकायों की नियोजन इकाइयों से रिक्तियों के विज्ञापन के बाद तैयार कर प्रकाशित किया जाएगा. नियोजन इकाई से रिक्तियां कोटिवार जारी होगी.गौरतलब है कि अभ्यर्थी लगातार हंगामा और मंत्री का घेराव कर रहे थे.उनके ऊपर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर राजनीतिक बवाल भी खूब हुआ था.तेजस्वी यादव खुलकर शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में उतर गये थे.

Share This Article