सिटी पोस्ट लाइव: STET अभ्यर्थियों के लिए अज ख़ुशी का मौका है क्योंकि आज करीब 2 साल बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने शुक्रवार शाम चार बजे अपने आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर एसटीईटी-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में करीब 24000 अभ्यर्थी पास हुए.
बता दें कि, बिहार में 8 साल बाद STET के रिजल्ट पर जो रोक लगी थी उसे हाईकोर्ट के हटाने का फैसला लिया. वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद ही शिक्षा विभाग ने परिणाम जारी करने का फैसला लिया गया. जानकारी के मुताबिक, STET की परीक्षा 8 साल पहले ही आयोजित की गयी थी. वहीं परीक्षा के पहले ही पेपर को लीक कर दिया गया था, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. वहीं यह मामला कोर्ट में चला गया, जिसके बाद 2 साल बाद आज फैसला सुनाया गया है.