सिटी पोस्ट लाइव : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है. 25 अगस्त से प्रवेश पत्र निर्गत करने की तारीख फिर से बढ़ गई है. पहले 25 अगस्त से ही प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना दी गई थी, लेकिन अब उस दिन से एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की पुनर्परीक्षा आयोजित की जानी है, इसके लिए 9 सितंबर से 21 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा होना है.
बिहार बोर्ड ने कहा है कि एसटीइटी 2019 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सूचना है, प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि अब बाद में घोषित की जाएगी.हालांकि बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि एग्जाम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे.गौरतलब है कि एसटीइटी 2019 परीक्षा को बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से लेने का निर्णय लिया है. इसके पहले भी परीक्षा को कोर्ट के आदेश पर रद्द किया जा चुका है.अब एक बार फिर से पुनर्परीक्षा ली जानी है. कोरोना संक्रमण से बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम लेने का निर्णय लिया है.
Comments are closed.