CM नीतीश कुमार ने वापस खींचे कदम ! PM मोदी के खिलाफ नहीं जाएंगे रैली में, JDU ने दी ये सफाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार के हरियाणा के जींद वाली रैली में जाने की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही थी। बार-बार ये चर्चा गरम थी कि इस रैली में जहां पीएम मोदी के विरोधियों का जमावड़ा होना था। वहां आखिर नीतीश कुमार जाकर क्या संदेश देना चाहते हैं। बीजेपी के अंदर भी इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी वहीं विरोधी भी खूब मजे ले रहे थे और ये कहने से बाज नहीं आ रहे थे कि एनडीए के अंदर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा । लेकिन अब जेडीयू ने इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। नीतीश अब जींद की रैली में नहीं जाएंगे जहां चौधरी देवी लाल की जयंती के मौके पर नेता जुटने वाले थे।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। ललन ने कहा कि हरियाणा के जींद जिले में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में बिहार सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। ललन सिह ने कहा कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंका के साथ बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नीतीश किसी आवश्यक कार्य आने पर दिल्ली तक तो जा सकते हैं पर आगे नहीं। ललन ने कहा कि सीएम के आयोजन में ना शामिल होने की सूचना देवी लाल के बेटे ओमप्रकाश चौटाला को दे दी गई है। पार्टी की ओर से केसी त्यागी जींद में मौजूद रहेंगे।

ललन ने कहा कि नीतीश कुमार का देवी लाल से आत्मीय संबंध रहा है। देवी लाल का स्नेह हमेशा नीतीश को मिलता रहा है। पहले कई सम्मेलन में नीतीश कुमार जाते रहे हैं। इसबार कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी करनी है। साथ ही बच्चों में एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। बिहार में बाढ़ की स्थिति पर भी नजर रखनी है। ऐसे में नीतीश आवश्यक कार्य के लिए दिल्ली तक तो जा सकते हैं मगर आगे नहीं। ललन ने साफ कर दिया कि नीतीश हरियाणा के जींद जिले में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। ललन ने कहा कि जदयू की ओर से केसी त्यागी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

Share This Article