इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अपने दो-दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह आज अपने दो-दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे. आरपी सिंह अखनूर में एक सार्वजानिक कार्यक्रम के लिए पहुंचे. जहाँ उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने अखनूर की 3 जन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया |

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए. ताकि वो रोज़गार पा सकें और स्वरोजगार की भी क्षमता बने. इस्पात मंत्रालय इस दिशा में निश्चित ही ठोस कदम उठाएगा. इस दौरे का उद्देश्य है लोगों की समस्याओं और भावनाओं को जमीनी स्तर पर जाकर समझना और उन पर काम करना.

केन्द्रीय मंत्री ने इस बात को सराहा कि क्षेत्र में लंबित पड़ी परियोजनाओं को भी औपचारिक रूप से पुनः शुरू किया जा रहा है जो अपने आप में एक नयी पहल है. आरपी सिंह ने अपने भाषण में गणतांत्रिक प्रणालियों और प्रक्रियाओं के महत्त्व पर बल दिया |
उन्होंने कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुमोदन पत्र प्रदान किये.

इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय में लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया | आरपी सिंह ने जिला और खंड विकास परिषदों के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया | सदस्यों ने उन्हें क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी, जिसकी केन्द्रीय मंत्री ने सराहना की |

Share This Article