दिल्ली से पटना लैंड हुए तेजस्वी यादव, कहा-‘होली बाद हो जाएगी सीटों की घोषणा’

City Post Live - Desk

दिल्ली से पटना लैंड हुए तेजस्वी यादव, कहा-‘होली बाद हो जाएगी सीटों की घोषणा’

सिटी पोस्ट लाइवः तकरीबन 10 दिनों तक दिल्ली में डेरा डाले रहने वाले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से आज पटना लौट आए। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह दावा किया कि महागठबंधन में सबकुछ ठीकठाक है और सभी सीटों पर सहमति बन गयी है होली के बाद औपचारिक एलान हो जाएगा। इससे पहले तेजस्वी यादव दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे और कांग्रेस के साथ सीटों पर सहमति बनाने की कसरत चल रही थी।

जाहिर है तेजस्वी यादव जब दस दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे तो लंबी बातचीत चली है कांग्रेस के साथ और अब शायद आॅल इज वेल की खबर लेकर तेजस्वी यादव पटना लौटे हैं। इसी के साथ तेजस्वी यादव ने राज्य वासियों को होली की मुबारकबाद दी. वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन में फॉमूला फीट हो गया है, हम तो पहले भी कह रहे थे और आज भी कह रहे है. सभी लोगों की इच्छा रहती है ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की.

उन्होंने कहा कि आप देखेंगे जब सीटों का एलान होगा तो कहीं कोई विरोधाभास नहीं होगा.बुधवार को एलजेडी अध्यक्ष शरद यादव ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीटों का ऐलान पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जाएगा. महागठबंधन में अब सीटों का ऐलान 22 मार्च को होगा. सीटों की घोषणा के साथ संभावना है कि उम्मीदवारों को भी तय कर लिया जाए.

Share This Article