कोरोना को लेकर राज्य सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, सीएम ने बुलायी आपात बैठक
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार कोई और बड़े फैसले का एलान आज कर सकती है। यह कयास इसलिए लगाये जा रहे हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने अचानक कोरोना को लेकर आपात बैठक बुला ली है। सीएम ने की बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
सीएम की इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जब सीएम ने आपात बैठक बुलायी थी तो बिहार को 31 मार्च तक लाॅकडाउन किये जाने का फैसला लिया था माना जा रहा है कि इस बैठक से भी कुछ बड़ा निकलकर सामने आ सकता है।