राशन समय पर प्रदेश सरकार नहीं दे रही, लोग दे रहे जान से मारने की धमकी : चिराग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान  ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुरूवार को पत्र ईमेल कर शेखपुरा जिला के वार्ड पार्षद संजय यादव के राशन कार्ड न बनने एवं राशन न मिलने के बारे में अवगत करवाया। चिराग पासवान ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया की राशन कार्ड बनाना या केन्द्र द्वारा प्राप्त राशन का वितरण लाथार्थियों तक पहुचाना पूर्णतः राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन उक्त विडियो के माध्यम से उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि संभवतः लाभर्थियों तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में राज्य की ओर से कुछ न कुछ कमी रह गई है जिस कारण लाभर्थियों में अंसतोष एवं आक्रोश इस हद तक बढ़ गया कि जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं व अपशब्द भाषा का इस्तेमाल कर रहे है.

जिसपर पार्टी के स्थानीय जिलाध्यक्ष ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है तथा चिराग पासवान ने उक्त गंभीर विषय को देखते हुए मुख्यमंत्री से राशन वितरण व कार्ड बनाने में हो रही समस्या की जाँच करवाने की मांग की है. ताकि संजय यादव जैसे अनेक लाभार्थी जो अभी तक राज्य में केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण काफी परेशान हैं उनकी परेशानी दूर हो पाये और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे।

बता दें पिछले दिनों शेखपुरा जिले के एक युवक ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को जान से मारने की धमकी दी थी. शेखपुरा नगर परिषद के  एक वार्ड पार्षद ने एके-47 (AK-47) से उड़ा देने की धमकी दी. इस वीडियो में वो चिराग पासवान (Chirag Paswan) और रामविलास पासवान के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही उन दोनों को गाली भी दे रहा था. बाद में उसने मांफी मांगते हुए कहा था कि अपने वार्ड के सैकड़ों जनता का राशन कार्ड बनवाने को लेकर उन्‍होंने आवेदन करवाया, लेकिन सबका आवेदन बिना कोई कारण बताए निरस्त कर दिया गया. इस बात को लेकर वार्ड की जनता ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुझे खूब भला बुरा कहा. इसी बात से नाराज होकर जनता के सामने ही मेरे मुंह से गुस्से में ये बातें निकल गईं.

Share This Article