सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वहीं, आज से आचार संहिता भी लागू कर दी गयी है. बता दें कि, यह चुनाव 11 चरणों में होगी. जारी किये गए अधिसूचना के मुताबिक, 24 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा. 29 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव, 8 अक्टूबर को तीसरे चरण का और 20 अक्टूबर को चौथे चरण का चुनाव होगा. वहीं, पांचवें चरण का चुनाव 24 अक्टूबर को, 3 नवंबर सातवें चरण का और 15 नवंबर को सातवें और 24 नवंबर आठवें चरण का मतदान होगा.
वहीं, 29 नवंबर नवां चरण का चुनाव. 8 दिसंबर 10 वां चरण और 12 दिसंबर को 11वें चरण की वोटिंग होगी. बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी डिटेल जारी की गयी है. इस दौरान किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा. लेकिन, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी. यह भी बताया गया है कि, बिहार के जो भी जिले जो बाढ़ग्रस्त नहीं हैं, पहले वहां मतदान कराये जायेंगे. इसके बाद ही बाढ़ग्रस्त जिलों में मतदान होंगे. वहीं, नामांकन को लेकर यह आदेश दिया गया है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे.
जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53, पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे. इसके साथ ही छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों, आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों, नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में और 11वें चरण के दौरान बाढ़ग्रस्त जिलों में मतदान कराये जायेंगे. इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराया जा सकता है.