कोसी को मिथिलांचल और मगध से जोड़ने वाला लाईफ लाईन पुल पर आधा परिचालन शुरू
सहरसा सिटी पोस्ट लाइव स्पेशल : बहुप्रतीक्षित डुमरी पल पर आधा परिचालन शुरू होने से इलाके के लोगों में काफी खुशी है।डुमरी पुल एक ऐसा पुल है जिसके नीचे से बागमती,कोसी, बुढ़ी गंडक और कमला बलान नदी बहती है ।इस पुल का निर्माण 1995 में हुआ था लेकिन बीच में कई बार इसपर परिचालन बन्द भी हुए. 2010 में बगल में स्टील पाईल पुल का निर्माण 70 करोड़ खर्च कर के हुआ लेकिन वह पुल 70 दिन भी नहीं टिक सका ।बीते 2015 से इस पुल पर स्थायी तौर पर परिचालन ठप्प हो गया. लेकिन अब इस पुल के दिन बहुरने के आसार बढ़ गए हैं ।आधा परिचालन शुरू हो चुका है.
कोसी को मिथिलांचल और मगध को जोड़ने वाला लाईफ लाईन है यह डुमरी पुल ।कोसी महासेतु से अभी लोग सफर कर रहे हैं. डुमरी पुल से जब बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा,तो कोसी महासेतु से यात्रा वाली दूरी डुमरी के रास्ते सौ किलोमोटर से ज्यादा कम हो जाएगी. डुमरी पुल के इस परिचालन से महंगाई भी कम होगी ।इधर का माल उधर और उधर के माल को इधर लाने में पहले लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. इससे सामग्रियों की कीमत में उछाल लाजिमी था ।जाहिर तौर पर इस पुल पर परिचालन शुरू होने से कई तरह के फायदे हैं. बस सरकार और तंत्र को चाहिए कि इस पुल पर जल्द से जल्द पूरी तरह से परिचाल को शुरू और स्थायी कराएं.
सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें – बिहार में महंगा हुआ बस का किराया, 20 से 30 फीसदी तक की गयी बढ़ोतरी