बिहार में शुरू हो गया है ठंड का कहर, गया में 8 बजे का पारा 8 डिग्री, राज्य में बढ़ी कनकनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब ठंड का कहर शुरू हो गया है. राज्य में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है, जिसने ठंड और बढ़ा दी है. गया में सोमवार सुबह का पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो राज्य का सबसे कम तापमान है. 8 बजे का पारा 8 डिग्री से नीचे आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी शीतलहर के हालात नहीं बन रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हवा चल रही है, इससे आने वाले 24 घंटे में ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं.

बता दें वर्तमान में पछुआ की गति काफी तेज हो गई है. पछुआ के साथ काफी मात्रा में नमी है जिससे बिहार में अब कनकनी बढ़ गई है और लोगों को ठंड का अहसास अचानक होने लगा है.  हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से सर्द पछुआ हवा का प्रवाह हो रहा है। इसकी रफ्तार 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रह रही है। इस कारण से पूरा बिहार ठंड की चपेट में आ रहा है। पटना सहित पूरे बिहार में ठंड के साथ गलन बढ़ गई है। सोमवार सुबह राज्य के अधिकांश जिलों में कनकनी रही। पटना में रविवार शाम को भी कनकनी रही। गया में तो हाल बेहाल है।

Share This Article