तेजस्वी की वापसी पर जेडीयू का तंज-‘सियासी साख खो रहे तेजस्वी इसलिए छिटकने लगे हैं सहयोगी’

City Post Live - Desk

तेजस्वी की वापसी पर जेडीयू का तंज-‘सियासी साख खो रहे तेजस्वी इसलिए छिटकने लगे हैं सहयोगी’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पाॅलिटिकल सीन से लगातार गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर यह खबर है कि वे 16 अगस्त क ो वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी को लेकर अब उनके सियासी दुश्मनों ने हमला करना शुरू कर दिया है। बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र में चर्चा के दौरान भी सदन से गायब रहे. मुख्यमंत्री की बुलायी गई बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. यह दिखाता है कि राजनीति में उनकी कोई रुचि नहीं है.

वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर रहे हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि आरजेडी की साख गिर रही है. उनके साथ जो सहयोगी हैं उनकी भी साख गिर रही हैं, इसलिए सहयोगी अपना रुख़ अलग अपना रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी में संघर्ष करने का मादा नहीं है. उन्होंने राजनीति के लिहाज से इमेच्योर बिहेवियर किया है. अगर कोई व्यक्तिगत कारण है तो पद से हट कर दूसरे को मौका दे दें.

बता दें कि 16 अगस्त को होने वाली आरजेडी के विधानमंडल दल और जिलाध्यक्षों की बैठक का नेतृत्व राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों करेंगे. इस बैठक में आरजेडी के सभी 79 विधायकों के अलावा 2015 में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी, सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे.

Share This Article