एसटी, एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बैठक, 24 प्रस्तावों पर चर्चा

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची समाहरणालय में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त, रांची सह समिति के अध्यक्ष  छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य, सदस्य सचिव, आमंत्रित सदस्य एवं सदस्य  प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में कुल 24 मामलों में पीड़ितों के मुआवजे भुगतान के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। विचार विमर्श के बाद समिति ने कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी। अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत राहत राशि के भुगतान के संबंध में उपायुक्त ने पीड़ितों को नियामानुकूल देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया। हाईकोर्ट में लंबित वादों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को काउंटर एफिडेविट फाइल करते हुए जल्द से जल्द मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया।
Share This Article