कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली से रक्सौल बॉर्डर पहुंचे एसएसबी महानिदेशक

City Post Live - Desk

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली से रक्सौल बॉर्डर पहुंचे एसएसबी महानिदेशक

सिटी पोस्ट लाइव : अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व में दहशत का माहौल है। 77 देश के लोग,इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। भारत भी कोरोना वायरस से प्रभावित है ।कोरोना वायरस को लेकर सरकार, सुरक्षा एजेंसी और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है ताकि हमारे यहाँ के लोगों को इस घातक बीमारी के संक्रमण से बचाया जा सके। इसी कड़ी में, कोरोना वायरस के बचाव को लेकर, भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के प्रांगण में दिल्ली से पहुंचे सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक आईपीएस कुमार राजेश चंद्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हर सीमा पर मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। नेपाल से कोई भी यात्री, अगर भारत आ रहे हैं,तो उनकी जाँच की जाएगी।

अगर कुछ पॉजिटिव मिला तो उसे पटना भेजा जाएगा और वहाँ के बाद जरूरत पड़ी तो पुणे भेजा जाएगा ।राजेश चन्द्र ने आगे कहा कि हमारी कोशिश पीड़ित को बचाने की है ।इस वायरस को लेकर, सब को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस वायरस का पीरियड 2-14 दिनों तक के लिए होता है। श्री चंद्रा ने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु हमारी टीम भारत– नेपाल से जुड़े प्रत्येक सीमा पर तैनात है ।उन्होंने बताया कि 15 मार्च की शाम में ही, भारत सरकार द्वारा गृह सचिव व भारत-नेपाल से जुड़े राज्य जैसे बिहार, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, सिक्किम और वेस्ट बंगाल के सचिव और डीजी के साथ सभी सुरक्षा एजेंसियों की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेसिंग होगी। इसमें कोरोना वायरस को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

एसएसबी, स्वास्थ्य विभाग, राज्य प्रशासन और एनजीओ के साथ तकरीबन 2 घंटे तक मीटिंग आयोजित कर,कई निर्देश दिए हैं।सभी को कोरोना पीड़ितों पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि यह चेक पोस्ट इंटीग्रेटेड है जिसमें सभी तरह की एजेंसियां काम करती है और इसलिए सबके साथ कॉर्डिनेशन बना कर इस समस्या पर काम करना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कंपनी सीमा से होने वाली मानव तस्करी, ड्रग्स व सुरक्षा संबंधी तथ्यों पर विशेष नजर रखती है । वहीं उन्होंने भारत-नेपाल सीमा का मैत्री पुल पहुँच कर, मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया और कई निर्देश दिये। अब यह साफ जाहिर हो गया है कि भारत सरकार के साथ देश के हर राज्य की सरकार बेहद गम्भीर और सतर्क हो गयी है। बिहार सरकार भी इस मामले में, किसी से पीछे नहीं है।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

Share This Article