अब विदेशी दौरे पर भी साथ रहेगी SPG सुरक्षा, कांग्रेस ने लगाया जासूसी का आरोप

City Post Live - Desk

अब विदेशी दौरे पर भी साथ रहेगी SPG सुरक्षा, कांग्रेस ने लगाया जासूसी का आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है.केंद्र सरकार ने कहा है कि एसपीजी कवर रूल के किसी भी नियम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, तब उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. अगर एसपीजी सुरक्षा पाने वाले अपने विदेश यात्रा के दौरान एसपीजी को साथ लेकर नहीं जाते हैं तो उनकी यात्रा को रद्द भी किया जा सकता है. ध्यान रहे कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गांधी परिवार के ही तीनों सदस्यों, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ही एसपीजी कवर मिला हुआ है.

कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा का कहना है कि मोदी सरकार इस तरह गांधी परिवार पर नजर रखना चाहती है। हालांकि, इस पूरे आरोप को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता वडक्कन का कहना है कि देश के चुनिंदा लोकप्रिय लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है, इस कारण वीवीआईपी को हर जगह, हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करनीहोतीहै। उन्होंने कहा, ‘इसका एकमात्र कारण 24*7 सुरक्षा मुहैया कराना है. इस तरह के मामले में प्राइवेसी के उल्लंघन की कोई मंशा नहीं हो सकती है. उनको (गांधी परिवार के सदस्यों को) जहां जाना हो, वे इसके लिए आजाद हैं, लेकिन अगर उन्हें कहीं, कुछ हो गया तो इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

 

Share This Article