सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढती जा रही है. हालांकि रविवार देर शाम जारी रिपोर्ट से सोमवार जारी रिपोर्ट के आंकड़ों में 8 मामले कम मिले हैं. लेकिन राजधानी पटना में आंकड़ों में कमी नहीं आई है. रविवार को जो आंकड़ा 142 था वहीं सोमवार देर शाम जारी आंकड़े 160 पहुंच गई है. बात करें पूरे बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या की तो 1385 है. इस बीच सिखों के 10वें गुरु श्री गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना प्रशासन ने उत्सव को लेकर कुछ कठोर फैसले लिए हैं. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचते हैं. अब ऐसे श्रद्धालुओं के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है.
जो श्रद्धालु RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट नहीं लाएंगे उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जएगा. प्रकाश पर्व में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. बता दें कि तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारे में सेवादार और सुरक्षा कर्मचारी समेत 10 लोग सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रकाश पर्व को छोटे पैमाने पर मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. जाहिर है कोरोना की रफ़्तार जिस तरह से तेज है उससे यही कहा जा सकता है कि प्रकाश पर्व को बिना भीड़ के मनाया जाए तो ज्यादा बेहतर है. वहीं अब कोरोना की रफ़्तार को रोकने के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की जरुरत है. यदि मामलों में इसी तरह वृधि हुई तो कहीं दूसरी लहर की तरह ही तीसरी लहर में नजारा देखने को न मिले.