आज से आनंद विहार से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, पटना से बहुत जल्द दिल्ली के लिए एसी बस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज से दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन से कटिहार के लिए  नई ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. 04425/26 स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त आज रविवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से खुलेगी जो अगले दिन 20 अगस्त को कटिहार जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से खुलने के बाद बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल जंक्शन, होते हुए पटना, मोकामा होते हुए कटिहार पहुंचेगी. कटिहार रेल मंडल के अनुसार  लगातार बढ़ रहे यात्रियों के बोझ को कम करने में इस ट्रेन की शुरुवात की गई है. यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है.

इधर बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता और पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू तक के लिए  बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. अब इन शहरों से बस सेवा शुरू होने के बाद रेल और हवाई यात्रा के साथ ही सड़क सेवा का साधन भी बिहारवासियों को मिल जाएगा.

दिल्ली और हावड़ा रूट पर परविहन निगम बस चलाएगा. इसके अलावा बिहार राज्य पर्यटन निगम पटना से दिल्ली व मुजफ्फरपुर के लिए जल्द एयर कंडिशन बस चलाएगा. निगम ने यह शुरुवात लोगों की मांग पर किया है. इसे सप्ताह में दो दिन चलाने की योजना है. अधिकारियों को कहना है कि अक्टूबर, 2018 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए पटना से एसी बस शुरू की जाएगी.

बिहार राज्य पर्यटन निगम अपनी वेबसाइट को अपडेट कर रहा है. यात्री निगम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडवांस टिकट कटा सकेंगे. इसके लिए आर ब्लॉक स्थित पर्यटन निगम के कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित पर्यटन निगम के होटल में रूम भी ऑनलाइन बुक करा सकते हैं.

पयर्टन निगम की डीलक्स बसों में एक साथ करीब 100 यात्री सफर कर सकेंगे. इनमें सभी सीटें आरामदायक होंगी. यात्रियों को सफर के दौरान सड़क पर छोटे-छोटे गढ्ढ़े का अनुभव नहीं होगा. सफर के दौरान यात्रियों को नाश्ता देने की भी योजना पर विचार-विमर्श चल रहा है. यह किराया के अनुसार तय किया जाएगा. गर्मी में ठंडा और ठंड के दिनों में गर्म पानी पीने के लिए मिलेगा. गर्मी में एसी और ठंड के दिनों में ब्लोअर की सुविधा दी जाएगी. किराया कम होने की उम्मीद है. बस चालू होने से 10 दिन पहले नोटिस निकाल दिया जाएगा.इतना ही नहीं बल्कि  पटना से नालंदा होते हुए राजगीर और  पटना से गया होते हुए बोधगया और  पटना से बोधगया होते हुए वाराणसी तक एसी बसें चलेगीं.अब पर्व त्यौहार के मौके पर जिन लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिलेगी, इस बस सेवा का लाभ उठा सकेगें.

Share This Article