बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर जाप कार्यकर्ताओं ने SP अवकाश का फूंका पुतला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे अपराध, लूट, हत्या, बलात्कार और चोरी इत्यादि जैसी घटनाओं को लेकर आज जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय समाहरणालय स्थित कैंटीन चौक पर बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार का पुतला फूंका.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद करते हुए सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि यदि ऐसे अफसरों के रहते हुए बेगूसराय में अपराध पर लगाम नहीं लग रहा तो ऐसे अफसरों का तबादला शीघ्र किया जाए. बताते चलें कि बेगूसराय में विगत महीने में लगातार चोरी छिनतैय लूट बलात्कार हत्या इत्यादि जैसे दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन उन मामलों में निष्पादन की जो स्थिति है वह काफी संतोषजनक नहीं है.

जिसको लेकर जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय एसपी का पुतला फूंका. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी नेता प्रभात कुमार पिंटू कर रहे थे. वही इस कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article