जदयू ने लालू यादव पर किया पलटवार, कहा-जल्दी ही राजद का विसर्जन कर देंगे आपके दोनों लाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार का विसर्जन करने वाले बयान के बाद, सीएम नीतीश ने उन्हें जबाव देते हुए कहा था कि लालू यादव मुझे गोली मरवा दे और कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद अब फिर से लालू यादव ने तारापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने उन्हें गोली मारने की बात नहीं की. अपने ठेंठी अंदाज में लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का हमने कहा विसर्जन हो रहा है। विसर्जन का मतलब निकाल लिया कि हमको मारने के लिए बोला है। उन्होंने कहा कि हम काहे किसी को गोली मारेंगे, ऊ अपने मर जाएगा।’ लालू यादव ने आगे कहा कि मैं विसर्जन करने आया हूं। तेजस्वी ने कचूमर निकाल दिया है।

इस बयान के बाद जदयू की ओर से हमला बोला गया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि कचूमर तो आपकी पार्टी का आपके दोनों बेटों ने मिलकर निकाल दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा है कि कचूमर तो आपकी पार्टी का आपके दोनों बेटों ने मिलकर निकाल दिया है लालू जी। नहीं तो आप स्वास्थ्य लाभ छोड़ कर यूं चुनाव प्रचार में नहीं आते। ये दर्शाता है कि आप लोग कमजोर है और आत्मविश्वास की कितनी कमी है। जल्दी ही राजद का विसर्जन कर देंगे आपके दोनों लाल। विश्वास न हो तो तेजू भैया का ट्वीट देख लीजिए।

बता दें राजद तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जीत के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रखे हैं. आज प्रचार का आखिरी दिन है ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं. लेकिन सत्ताधारी पार्टी द्वारा उनपर हमला करने का मौका भी दे रहे हैं. एक तरफ लम्बे समय बाद लालू प्रसाद के चुनाव प्रचार को लेकर जदयू हमला बोल रही है तो दूसरी तरफ पार्टी के भीतर छिड़े घरेलू युद्ध ने राजद की मुसीबत बढ़ा दी है. तेज प्रताप द्वारा लगातार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला किया जा रहा है. आज भी तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया! जो दर्शाता है कि तेज प्रताप शांत नहीं हुए हैं. जिसका नतीजा है कि सत्ताधारी पार्टी राजद पर हमलावर है.

Share This Article