सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर बिहार की एक बहन की गुहार पर उन्हें अगरबत्ती बनाने की मशीन भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है. इस बार सोनू से मदद मांगने वाली लड़की ज्योति ने उन्हें अपना भाई बना लिया है. बिहार की रहने वालीं ज्योति ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सोनू सूद भैया, मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं. आप हर किसी की मदद कर रहे हैं, मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए. मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं.’
इस बार कुछ ऐसा हुआ जो सोनू सूद के फैंस का दिल जीत ले गया है. सोनू ने अपनी इस बहन की मदद भी की और उनसे प्यारी से डिमांड भी की है. सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं. आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन भेज रहा हूं, पहला पैकेट मुझे देना.’ गौरतलब है कि हाल ही में सोनू सूद उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पानी की समस्या से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी और उसके आस पास के इलाकों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहल की. उन्होंने झांसी की एक बूढ़ी अम्मा का वायरल वीडियो देखने के बाद गांव के लोगों के लिए हैंडपंप लगवाए थे.