सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन का कलह सामने आ गया है। टूट की संभावनाएं लगातार मजबूत हो रही है। उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी सोनिया गांधी के खास सिपाहसलार अहमद पटेल से मीटिंग कर चुके हैं। मांझी काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं और इसके लिए उन्होंने आरजेडी 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया है।
दूसरी तरफ आरजेडी उनको भाव देती नजर नहीं आ रही है ऐसे में महागठबंधन का बिखरना तय माना जा रहा है। टूट को रोकने की कवायद में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जुट गयी है। अब से थोड़ी देर बाद वे महागठबंधन के नेताओं से बात करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे सोनिया गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महागठबंधन के सभी पार्टी के नेताओं से बात करेंगी.
इस वर्चुअल बैठक में तेजस्वी, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल भी जुड़ेंगे. महागठबंधन के नेताओं को एक मंच पर लाने का मकसद यही है कि गठबंधन में पड़े खटास को जल्द से जल्द दूर किया जाये.