राजधानी के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसके बावजूद भी राजधानी पटना के सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी और भी बढ़ सकती है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी थाने को अपने इलाके में नजर रखने के लिए कहा गया है.

लेकिन, पटना के बायपास थाना के नजदीक सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करवाने में थाना प्रभारी की लापरवाही साफ दिख रही है. सब्जी मंडी में बिना मास्क पहने हुए लोग घूम रहे हैं. वहीं थोक मंडियों में सब्जियों के दाम काफी कम होने से किसानों की समस्या काफी बढ़ गई है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. 3 रुपये किलो नेनुआ, 8 रुपये किलो भिंडी, 10 रुपये कद्दू, 5 रुपये किलो टमाटर बिक रहे हैं. किसानों की उनकी पूंजी डूबने का डर लग रहा है.

Share This Article