देश भर के 3000 आश्रय गृहों का हुआ सोशल ऑडिट, 40 से ज्यादा हुए बंद – मनिका गाँधी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश भर के 3000 आश्रय गृहों का हुआ सोशल ऑडिट, 40 से ज्यादा हुए बंद – मनिका गाँधी. बिहार के मुजफ्फपुर व उत्तर प्रदेश के देवरिया में आश्रय गृह में रहने वाली बालिकाओं से कथित तौर पर दुष्कर्म की रिपोर्ट आने बाद सरकार अब इस मामले में कुछ सख्त कदम उठाती दिख रही है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि –  “देश भर के 3000 आश्रय गृहों का सोशल ऑडिट का कार्य पूरा कर लिया गया है और मानदंडों का पालन नहीं करने के कारण 40 से ज्यादा बंद कर दिए गए हैं.”

 

मंत्री ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से बाल देखरेख संस्थानों (सीसीआई) का सोशल ऑडिट करने व दो महीने के भीतर एक रिपोर्ट जमा करने को कहा है. उन्होंने मंत्रालय से जुड़ी संसद की सलाहकार समिति की एक बैठक में कहा, “मंत्रालय लगातार यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि राज्य व केंद्र शासित प्रदेश किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार सीसीआई देखभाल के मानदंडों का पालन करें. मनिका गाँधी ने कहा कि, “मंत्रालय ने इन सीसीआई व आश्रय गृहों के पंजीकरण के लिए एक मुहिम चलाया है। इसके परिणामस्वरूप दिसंबर 2017 तक 7109 सीसीआई पंजीकृत हुए हैं, जबकि 401 प्रक्रिया में हैं.”

 

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “जो मुजफ्फरपुर और देवरिया में हुआ,उस से हम लोग चकित भी हैं और दुखी भी. मुझे मालूम है कि ऐसे बहुत से जगह है. बालिका गृह को सरकार की ओर से अनुदान तो दिया गया लेकिन इस ओर धयान नहीं दिया. मेनिका गाँधी ने कहा कि, मैंने हर सांसद ख़त लिखकर कहा था कि, वह अपने क्षेत्र का दौरा करें. और अगर किसी भी जगह पर कोई कमी मिले तो मुझे इसकी जानकारी दें. मैं इस पर कार्यवाई करुँगी.लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे नजरअंदाज किया. ”

 

 

 

 

 

Share This Article