तो इस वजह से होली नहीं मना रहे हैं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लिखा-‘पीड़ा से बाहर नहीं आ पाया हूं’
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह होली नहीं मना रहे हैं। उन्होंने होली नहीं मनाने की वजह गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन को बताया है। अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा कि-‘ सम्पूर्ण देश आज होली मना रहा ह..उनको शुभकामनाएं। माननीय पर्रिकर हमारे अभिन्न मित्र थे। उनके निधन की पीडा से मेरा दिल बाहर नहीं निकल पाया है.. जिस कारण मैंने व्यक्तिगत तौर पर होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। मनोहर पर्रिकर जी को मेरी श्रद्धांजलि’। आपको बता दें कि लंबी बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था।
सम्पूर्ण देश आज होली मना रहा है ..उनको शुभकामनाये ।
माननीय मनोहर पारिकर हमारे अभिन्न मित्र थे …उनके निधन की पीड़ा से मेरा दिल बाहर नही निकल पाया है …जिस कारण मैंने व्यक्तिगत तौर पर होली नही मनाने का निर्णय लिया है ।
मनोहर पारिकर जी को मेरी श्रधांजलि ।@DrPramodSawant2 pic.twitter.com/0zpjUA2dlr
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 21, 2019
उनकी सादगी और कर्मठता के उनके विपक्षी भी कायल थे यही वजह है कि उनके निधन के बाद सबसे ज्यादा उन्हें उनकी सादगी और कर्मठता के लिए याद किया जा रहा है। सियासत में जिन मूल्यों को मनोहर पर्रिकर ने स्थापित किया है उसके लिए वे सदा याद किया जाएंगे। गिरिराज सिंह ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन का दर्द बयां किया और होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।