नेपाल से सटे इलाकों में पेट्रोल-डीजल की चल रही तस्करी, साईकिल और बाइक से ला रहे तेल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में बढती महंगाई और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. आलम ये है कि पेट्रोल डीजल की अब तस्करी शुरू हो गई है. बता दें कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये तक पहुंच गया है. जबकि बिहार से सटे पड़ोसी देश नेपाल में पेट्रोल 69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ऐसे में बिहार में नेपाल से लगती सीमा के इलाकों में इसकी तस्‍करी बढ़ गई है.

बताते चलें नेपाल में डीजल 94 रुपया 20 पैसे और पेट्रोल 111 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 58 रुपये 88 पैसे और 69 रुपया 50 पैसे प्रति लीटर होती है. भारत में डीजल 85 रुपये 70 पैसे और पेट्रोल 92 रुपया 51 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. कई राज्यों में तो पेट्रोल की कीमत 100 तक पहुंच गई है.

जिस वजह से पश्चिमी चम्पारण के सीमावर्ती इलाकों से पेट्रोल की तस्‍करी की खबरें सामने आ रही है. भारत-नेपाल बॉर्डर से लगते क्षेत्रों इनरवा, भितिहरवा, बसंतपुर, सेमरवारी, भलुवहीया, बभनौली, भंगहा सहित दर्जन भर से अधिक जगहों पर इन दिनों नेपाल से डीजल और पेट्रोल की भारत में तस्करी की जा रही है.

जानकारी अनुसार इन इलाकों से तस्कर साईकिल और बाइक से गैलन में भरकर पेट्रोल भारत में प्रवेश करते हैं. इससे एक ओर तो इन तस्करों की चांदी कट रही है, वहीं दूसरी ओर भारत को राजस्व का नुकसान हो रहा है. नेपाल से साइकिल और बाइक से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल और डीजल की तस्‍करी की जा रही है. नेपाल से लाकर पेट्रोल और डीजल क्षेत्र के खुदरा विक्रेताओं को बेच दिया जाता है.

Share This Article