श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन ने बताया कई वर्षाें बाद सदर अस्पताल नवादा में बचदानी का ऑपरेशन हुआ सफल |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन ने बताया कि आज कई वर्षाें के उपरांत सदर अस्पताल नवादा में बचदानी का ऑपरेशन सफल किया गया। आज नवादा जिले के अत्यन्त ही गरीब महिला श्रीमती विभा कुमारी, उम्र 30 वर्ष, पति का नाम राजु रजक, कलाली रोड, नवादा का बचदानी का सफल आपरेशन सिविल सर्जन नवादा के अथक प्रयास से ऑपरेशन सफल हुआ।

सफल आपरेशन हुआ।

आज इस सफल आपरेशन में श्री अमित कुमार एमओआईसी कौआकोल, डाॅ0 अजय कुमार, डाॅ0 देवव्रत, सुनैना कुमारी के सहयोग से आज पहली बार इस प्रकार का सफल आपरेशन हुआ। उन्होंने बताया कि विभा कुमारी को निःशुल्क ऑपरेशन किया गया एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।

रोगियों को ऑपरेशन

मेडिकल टीम के द्वारा बेहतर देख-भाल किया जा रहा है। रोगी बिल्कुल स्वस्थ्य और ठीक है। सिविल सर्जन नवादा के पर यार एवं बेहतर समन्वय से सदर अस्पताल नवादा में असाध्य बीमारियों के रोगियों को ऑपरेशन एवं दवा के माध्यम से ठीक किया जा रहा है। जिला प्रशासन नवादा सदर हॉस्पिटल को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।डीपीआरओ नवादा।

Share This Article