धनतेरस पर छोटी कारों की ज्यादा बिक्री,10 महीने की है वेटिंग लिस्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली के मौके पर ऑटो मोबाइल का कारोबार आसमान छूने लगता है.दो साल तक कोरोना की वजह से कोई पर्व त्यौहार नहीं मनाया गया लेकिन दो साल बाद इस साल धनतेरस के अवसर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखि जा रही है. इस साल लोग बड़ी संख्या में गाड़ी की बुकिंग कर रहे हैं. धनतेरस के मौके पर लोग गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं, इसलिए गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो गई है. किसी को गाड़ी मिल रही है तो किसी को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. यह इंतजार आठ से दस महीनों का भी है.

बोरिंग रोड स्थित मारुति सुजुकी एरिना शो रूम से इस बार 300 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. इसमें 200 गाड़ियों की डिलीवरी धनतेरस यानी हुई है. बाकी गाड़ियों के लिए लोगों को आठ से दस महीना इंतजार करना पड़ सकता है. दूसरे होंडा की धनतेरस में लगभग 100 गाड़ियों की बुकिंग है पर कुछ ग्राहकों को तो धनतेरस में गाड़ियाँ मिल गईं लेकिन कुछ को दिवाली और छठ में गाड़ियों की डिलीवरी मिल पायेगी.हर गाड़ी में वेटिंग चल रही है और यह वेटिंग 1 महीने से लेकर 6 महीने तक है.

इस साल लोग छोटी कार लेना ज्यादा पसंद कर रहे है. होंडा शो रूम के मैनेजर अभिषेक शर्मा के अनुसार सबसे ज्यादा होंडा अमेज, होंडा सिटी गाड़ियों की डिमांड है.दो साल कोवीड के बाद इस साल लोगों का अच्छा डिमांड आ रहा है.सफेद के साथ इस साल छोटी गाड़ियों की मांग भीज्यादा है.इस बार छोटी गाड़ीयों की मांग ज्यादा है. ऑल्टो,एस प्रेसो,वैगन आर,डिजायर।जिस हिसाब से डिमांड आ रहा है उस हिसाब से हम पूरा नहीं कर पा रहे है. इस महीने के अंत तक 300 से उपर गाड़ियों की डिलीवरी करने का हमारा लक्ष्य है जो की पिछले साल से काफी अच्छा है..

Share This Article