शेल्टर पर शिवानंद बोले-‘नीतीश जी दीजिए सफाई, पब्लिक जानती है चुप्पी का मतलब
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित बालिका गृहकांड मामले को लेकर सरकार और सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर हंगामा करता रहा और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की तो अब वहीं बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश कुमार को जनता के बीच आकर सफाई देने की नसीहत दी है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि इस मामले पर नीतीश कुमार जनता के बीच आकर सफाई दें, पूरे मामले पर वह चुप्पी साधे हुए हैं, जनता सब समझ रही है.शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस घटना के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से नीतीश के अच्छे संबंध रहे हैं, नीतीश ने उसकी काफी मदद की है, बिना सर्कुलेशन के ब्रजेश ठाकुर के कई अखबारों को कई साल तक नीतीश कुमार ने विज्ञापन दिये, ब्रजेश ठाकुर के बच्चे के जन्मदिन में नीतीश जाते थे.
तिवारी ने कहा कि हमलोग तो नीतीश का इस्तीफा मांग रहे हैं लेकिन नीतीश इस्तीफा देंगे नहीं, उनको सत्ता से मतलब है, महागठबंधन को जनादेश मिला था लेकिन वो महागठबंधन से अलग होकर भाजपा से गठबंधन कर लिए जबकि खुद कहा करते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. वह खुद को मिट्टी में मिला लिए हैं, जनता में उनकी छवि धूमिल हो गयी है.
Comments are closed.