सीतामढ़ी : अस्पताल की लापरवाही आई सामने, IGIMS से भागा मरीज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सीतामढ़ी जिले के मेहसौल निवासी राज कुमार शर्मा जिनकी उम्र 45 साल है. बीते दिनों सड़क दुर्घटना में इनका एक्सिडेंट हो गया था. जिसमे राज कुमार शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए थे. उसके बाद परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत और खराब हो गई थी. बता दें कि दुर्घटना में राज कुमार शर्मा के सिर में गंभीर चोटें आई थी जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था.

उनकी दिमागी हालात ठीक नहीं होने के कारण परिजन हमेशा उनके साथ रहते थे. लेकिन, एक रात परिजन के सो जाने के बाद राज कुमार शर्मा पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल से भाग गए. जिससे हॉस्पिटल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद राज कुमार शर्मा गोला रोड के तरफ जाते हुए दिखे.

बता दें कि, घटना के कई दिन हो चुके है लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक पीड़ित को खोजने में सफल नहीं हुई है. दुर्घटना के बाद से ही घायल व्यक्ति कुछ नहीं बोल पता है. जिसके चलते परिजन और प्रशासन को खोजने में कठिनाइयां भी हो रही है. यह भी बता दें कि घायल व्यक्ति अधनग्न व्यवस्था में है. जिस्म पर सिर्फ काले कलर का हाफ पैंट है. इस घटना के बाद परिजन आईजीआईएमएस अस्पताल की लापारवाही मान रहे हैं.

Share This Article