सिटी पोस्ट लाइव: सरकार के आदेश के बाद प्रदेश भर में सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को खोल दिया गया है. जहां कोविड के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय का संचालन किये जाने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है. इसी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने विद्यालयों में चल रहे पढ़ाई एवम कोविड नियमों के शत प्रतिशत पालन को लेकर कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है.
लेकिन विद्यालय पहुंचते ही डीएम साहिबा में एक अलग सा ही बदलाव देखने को मिला. दरअसल, बच्चों को कोविड का पाठ पढ़ाते पढ़ाते डीएम साहिबा कब शिक्षक बन बैठी, उन्हें खुद ही नहीं पता चला. फिर क्या था बच्चो को मैथेमेटिक्स के त्रिभुज के तीनों कोणों के योग से लेकर बिहार की संगीत साधना तक कि क्लास डीएम साहिबा लेने लगी.
डीएम साहिबा के इस शिक्षक रूप को देख जहां विद्यालय के शिक्षक अचंभित थे, तो वहीं अपनी डीएम को शिक्षक के रूप में देख बच्चे काफी खुश दिखाई दिए. बता दें कि इससे पहले भी डीएम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसमें वे कभी बकड़ी के छोटे से बच्चे को प्यार करती नज़र आती है, तो वही नये साल में लोगों के बीच पहुंच जम कर जश्न मनाया और उन्हें कोविड से बचाव को लेकर दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पाठ भी पठाती नज़र आई.