सीतामढ़ी : आतंक के साये में जीने को विवश हैं जिलावासी, आईजी ने किया निरीक्षण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सीतामढ़ी ज़िले में इन दिनों  अपराध चरम सिमा पर है. अपराधियों के बढ़ते आतंक के साये में  जीने को विवश है जिलावासी। हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती के साथ मारपीट की घटना आम हो गयी है. अपराधियों के बुलंद मनोबल के आगे ज़िले की पुलिस बौनी बन गयी है. इन सब के बीच आज  तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार आज सीतामढ़ी के पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान संधारित संचिकाओं की जांच की.

निरीक्षण के क्रम पुलिस बल के मोटीवेशन, वेल फेयर ट्रेनिंग से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. इसके बाद  उन्होंने मिडिया कर्मियों को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने अपने सीतामढ़ी पुलिस लाइन में आगवन के साथ इंस्पेक्शन की चर्चा की. परन्तु, ज़िले में बढ़ रहे अपराध पर कोई चर्चा तक नहीं की.

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट 

Share This Article