सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में होली पर कोरोना का साया नजर आ रहा है. बिहार में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. पटना, नालंदा और भागलपुर समेत कई जिलों में कोरोना मरीजों के मिलने की खबर लगातार सामने आ रही है. वहीं अब सीतामढ़ी में भी 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जानकारी अनुसार जिले के जानकी स्थान वार्ड संख्या छह के कबारी मोहल्ला में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में सीएस के साथ मेडिकल टीम पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर जांच की। मेडिकल टीम ने सभी के जांच के बाद उन्हें दवा व परामर्श देकर होम आइसोलेशन में डाल दिया।
परिजनों ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व मोहल्ला में अपने पड़ोसी के अंतिम संस्कार में गया था। वहां से आने के बाद सर्दी बुखार व जुकाम हुआ। दो दिनों तक नहीं छूटने पर निजी चिकित्सक के यहां परामर्श लिया। चिकित्सक ने कोरोना जांच का परामर्श दिया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद पूरे परिवार की कोरोना जांच करायी गई। उस परिवार में पीड़ित की मां एवं पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं।
गौरतलब है कि संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में जहां टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई है, वहीं बाहर से आनेवाले लोगों का अब सर्वे कर डाटा तैयार किया जा रहा है. डाटा तैयार करने का काम पंचायत से लेकर जिलों तक में चल रहा है. इसमें आंगनबाड़ी सेविका से लेकर आशा कार्यकर्ता तक काम में लगी हुई हैं. सभी जिलों में रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टॉप पर भी बाहर से आनेवालों पर न सिर्फ नजर रखी जा रही है, बल्कि सभी की जांच भी की जा रही है.