गोपालगंज : देखते ही देखते गंडक नदी में समा गया स्कूल, मचाई भारी तबाही

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले में गंडक नदी ने भारी तबाही मचाई है जिसका कहर जिले भर में लगभग ढाई लाख लोगों ने झेला है। और अब जब कि पानी कुछ कम हुआ है तो अब बाढ़ से कटाव ने लोगों की नींद हराम कर दी है। मामला है सदर प्रखंड के मंझरिया गांव की जहां बाढ़ आने के बाद ग्रामीण स्कूलों में शरण लिए हुए थे। लेकिन प्रशासन ने कटाव को रोकने के लिए एक भी जरूरी कदम नहीं उठाये जिसके वजह से आज दो मंजिला स्कूल ताश के पत्ते की तरह नदी में समा गया। ग्रामीणों का यहाँ तक कहना है कि जब सरकारी भवन को प्रशासन नही बचा पा रही है तो आम लोगों के घरों की कौन परवाह करेगा।

अब तो सब कुछ भगवान के भरोसे है। कटाव ने ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है. जहाँ आए दिन हो रहे कटाव से लोगों का घर बर्बाद हो रहा है। वही कटाव से वही दूसरी तरफ ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने और ग्रामीणों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को खाने-पीने की बहुत परेशानी है सभी जमीन नदी में कट गया कोई चीज घर मे नही है. क्या खाय कहा रहे कोई ठिकाना नही है.

Share This Article