सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह के मुक़दमे पर अगली सुनवाई 29 अगस्त को
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद ने संचिका जांच के लिए अपने पास रख ली। अब अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी. बता दें अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सीजेएम की अदालत में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोप लगाया है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख से गले मिलकर सेना का अपमान किया है. दरअसल पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री पद के लिए इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने पाकिस्तान गए थे. इस दौरान सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से गले मिले थे.
जिसके बाद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सीजेएम की अदालत में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था. गौरतलब है कि बजवा से सिद्दू का गले मिलना न सिर्फ भाजपा बल्कि आम लोगों को भी पसंद नहीं आया था. जिसे लेकर देश में कई जगह सिद्दू के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया था. सुधीर ओझा के परिवाद पत्र के अनुसार उस दिन पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक में डूबा था और सिद्धू वहां जश्न मना रहे थे. पाकिस्तानी सेना आए दिन सीमा पर गोलीबारी करती है. पाकिस्तानी सेना अकारण गोलीबारी कर जवानों व निर्दोष नागरिकों को मार रही है. ऐसे में सिद्धू का उस जश्न में भाग लेना शर्मनाक व देशद्रोह था.
बता दें इमरान खान ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी न्योता भेजा था, लेकिन उन्होंने शामिल होने से इनकार कर दिया, जबकि सिद्धू शुरू से ही पाकिस्तान जाने को लेकर उत्साहित थे. सिद्धू वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचे, जहां से वह इस्लामाबाद आए. समारोह में सिद्धू पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से भी गर्मजोशी से मिले. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.