सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब नए विवाद में फंस गए हैं. उनपर मुजफ्फरपुर में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है. याचिकाकर्ता अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सीजेएम की अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोप लगाया है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख से गले मिलकर सेना का अपमान किया है. दरअसल पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री पद के लिए इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने पाकिस्तान गए थे.
Islamabad: Navjot Singh Sidhu was seated next to President of Pakistan Occupied Kashmir(PoK) Masood Khan at Imran Khan's oath ceremony. #Pakistan pic.twitter.com/6gBzxPJGtO
— ANI (@ANI) August 18, 2018
इस दौरान सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से गले मिले. जिसके बाद से ही भारत में काफी हंगामा हो रहा है. बीजेपी ने उन भी हमले तेज कर दिए हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू के विरोध में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गले मिलना ठीक नहीं है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस मामले में अब मुजफ्फपुर में नवजोत सिंह सिद्धू पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.
#WATCH: Navjot Singh Sidhu meets Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa at #ImranKhan's oath-taking ceremony in Islamabad. pic.twitter.com/GU0wsSM56s
— ANI (@ANI) August 18, 2018
उधर सिद्धू ने बाजवा को गले लगाने के अपने कदम का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘यदि कोई मेरे पास आए और कहे कि हम एक ही कल्चर से ताल्लुक रखते हें और हम गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर सीमा को खोलेंगे तो मैं क्या करता?’ सिद्धू ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रेसिडेंट के पास बैठने पर भी सफाई दी. इस पर उन्होंने बताया, ‘यदि आपको मेहमान के रूप में बुलाया जाता है तो जहां बैठने को कहा जाता है आप वहीं पर बैठते हैं. मैं कहीं और बैठा था लेकिन मुझे पीओके के प्रेसिडेंट मसूद खाने के पास बैठने को कहा गया.’
बता दें इमरान खान ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी न्योता भेजा था, लेकिन उन्होंने शामिल होने से इनकार कर दिया, जबकि सिद्धू शुरू से ही पाकिस्तान जाने को लेकर उत्साहित थे. सिद्धू वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचे, जहां से वह इस्लामाबाद आए. समारोह में सिद्धू पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से भी गर्मजोशी से मिले. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.