कटिहार के शुभम ने पूरे देश में लहराया परचम, जानें उनकी सफलता की कहानी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कटिहार जिले के कदवा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हडी पंचायत में 14 फरवरी 1997 को जन्मे शुभम कुमार ने यूपीएससी की 2020 की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त करे कटिहार जिला बिहार राज्य ही नही बल्कि पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है. बताते चलें कि, शुभम बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थे. इन्होंने कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण किया. तदोपरांत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक विद्या विहार परोरा पूर्णिया विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की.

उन्होंने चिन्मयानंद मिशन विद्यालय बोकारो से इंटर की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई पटना और दिल्ली में किया. अपने उम्र के 21वें वर्ष 2017 में उन्होंने आईआईटी की परीक्षा में मुंबई टॉपर की सफलता हासिल की. सफलता के उपरांत में चार माह अमेरिका में भी प्रशिक्षण लिए. पुनः उन्होंने वर्ष 2019 में आईएएस की परीक्षा पास कर 290 वां रैंक प्राप्त करके पूरे कटिहार जिले को गौरवान्वित किया था. उन्हें डिफेंस के अकाउंट सर्विस में लिया गया जिसमें अभी शुभम पुणे में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

वहीं वर्ष 2020 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त किया है. शुभम की सफलता की इस खुशी पर पूरे प्रखंडवासी फुले नहीं समा रहे हैं. शुभम के पिता श्री देव आनंद सिंह यूबीजीबी बैंक के शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत रहकर बच्चों को भरण पोषण और शिक्षा प्रदान किए. अभी उनके पिता यूबीजीबी की पूर्णिया शाखा प्रबंधक प्रबंधक पद पर तैनात हैं और माता पूनम सिंह, चाचा मनी सिंह, चाची मधु सिंह, चचेरा भाई शोभित सिंह, चचेरी बहन अनुष्का सिंह, अपनी बहन सुरभि जो नासा में कार्यरत है.

चारों ओर पटाखे फोड़ कर लोग खुशियां मना रहे हैं. उनके पिता देवानंद सिंह को लोग फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं. वहीं बधाई देने वालों का घर पर ताता लगा हुआ है. जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि उन्होंने अपने लिए आईआईटी की सपना 1983 में देखा था, जिन्हें वे प्राप्त नहीं कर सके. उनका एडमिट कार्ड आज भी उनके पास मौजूद है. उनका अधूरा सपना उनके पुत्र ने आज पूरा कर दिया है. शुभम और उसकी बहन अविवाहित हैं.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article