संक्रमण की वजह से श्रावणी मेला का आयोजन संभव नहीं : हेमन्त सोरेन

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: देवघर में श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर चल रहे उहापोह पर गुरुवार  को अंततः विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया कि इस वर्ष मेला नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ हमें और लड़ाई लड़नी है। ऐसे में श्रावणी मेला नजदीक है। श्रावण मास में पूरे देश से श्रद्धालु बाबाधाम और बासुकीनाथ आते हैं। राज्य सरकार राज्यवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। सरकार संक्रमण काल में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती, जिससे झारखण्ड महामारी के बुरे दौर में चला जाये।
संक्रमण को हल्के में नहीं लेना है। इसके प्रति गंभीरता जरूरी है। पूरी सतर्कता से कार्य करना है। इस वजह से राज्य सरकार ने श्रावणी मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं करने का निर्णय लिया है। हमें सामाजिक व्यवस्था और परंपरा को स्थगित रखते हुए कार्य करना है। ये बातें मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कही।  सोरेन मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के साथ  दुमका एवं देवघर उपायुक्त को निदेश दे रहे थे।
मंदिर परिसर को हाई जेनिक बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी संक्रमण का दौर है और मंदिर में श्रद्धालु नहीं आ रहें हैं। प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ पुजारी भगवान की आराधना कर रहें हैं। श्रद्धालु नहीं आ रहें हैं, ऐसे में दुमका और बासुकीनाथ मंदिर परिसर के भीतरी और बाहरी परिसर का निरीक्षण जिला प्रशासन करेए जहां भी किसी तरह की मरम्मत, निर्माण, बदलाव और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए कार्य करने की आवश्यकता हो तो यथाशीघ्र करें। बाबा मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर का रंग.रोगन कर मंदिर को और भव्यता प्रदान करें। पूरे मंदिर परिसर को हाई जेनिक बनाएं। मैं स्वंय मंदिर परिसर को देखने का प्रयास करूंगा। ताकि बदलाव और निर्माण की दिशा में कार्य किया जा सके। इस बीच दोनों जिला के उपायुक्त मंदिर समिति के लोगों के साथ मंदिर का निरीक्षण कर योजना तैयार करें।
मुख्यमंत्री ने ये भी दिया निदेश
शिव.गंगा में किसी को स्नान करने नहीं देंए बैरीकेडिंग करें
सूचना तंत्र को सशक्त करेंए ताकि श्रद्धालु एक जगह जमा न हो सकें
किसी भी राज्य से बस देवघर और दुमका की सीमा तक न आने पाये
झारखण्ड की सीमा पर सूचना पट्ट लगाएंए जिससे पता चल सके कि श्रावणी मेला का आयोजन संक्रमण की वजह से स्थगित है
पंडा समाज के लोग और जन प्रतिनिधियों का सहयोग लें
पूरी सतर्कता और तय समय में प्रोटोकॉल का तहत पूजन का कार्य सुनिश्चित होए अन्य गतिविधियों पर पूर्ण पाबंदी रखें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव  सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  राजीव अरुण एक्का, पर्यटन सचिव  पूजा सिंघल, उपायुक्त दुमका, उपायुक्त देवघर, पुलिस अधीक्षक देवघर, पुलिस अधीक्षक दुमका व अन्य उपस्थित थे।
Share This Article