श्रवण कुमार ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन, एक साल से भी कम समय में हुआ काम पूरा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मंत्री व मौजूदा नालंदा विधायक श्रवण कुमार ने ज़िला मुख्यालय के मुरौरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. इस सरकारी भवन का निर्माण करीब एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से किया गया है. इस भवन का निर्माण निर्धारित समय से पूर्व ही कर लिया गया. भवन का शिलान्यास विगत फरवरी 2020 को किया गया था. एक साल से भी कम समय में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया और जनता को समर्पित कर दिया गया.

इस मौके पर पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि कम समय में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराना एक उपलब्धि है. इसके लिए उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से पंचायत के कार्य भवन में बैठकर निपटाए जाएंगे.

जिससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी और सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले ग्रामीणों को प्रखण्ड का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. बिहार सरकार के द्वारा विकास के लिए कई किए काम किए जा रहे हैं, जो खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है क्योंकि पंचायत सरकार भवन उन कार्यों का हिस्सा है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article