कटिहार में बनी लघु फिल्म राम हाफिज, दिखाया जाएगा लंदन के फिल्म फेस्टिवल शो में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कटिहार फिल्म जगत के शोहरत पाने के करीब है, छोटे से शहर कटिहार में रंगमंच से जुड़े रंगकर्मी कलाकारों ने मिलकर एक लघु फिल्म बनाया है. फिल्म का नाम है ‘राम हाफिज’. 1971 में पाकिस्तान – बांग्लादेश के विभाजन के बाद बंगाल के प्रसिद्ध लेखक स्वर्गीय समरेश बसु ने एक कहानी लिखा था, जिसका नाम था ‘आदाब’, और उसी कहानी का रूपांतरण कर कटिहार के कलाकरों ने एक लघु फिल्म बनाया है. फिल्म 22 मिनट का है और फिल्म का नाम रखा है राम हाफिज, 1971 में विभाजन के समय जो हिन्दू – मुस्लिमों के बीच जो दंगे भड़के थे, स्थितियां – परिस्थितियां बनी थी. उसी पर आधारित है फिल्म राम हाफिज.

फिल्म में काम करने वाले रंगमंच के कलाकारों ने अपने इस लघु फिल्म को बनाने के समय कटिहार के ही रहने वाले कलाकार रॉनित रंजन जो अभी पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में कार्यरत हैं. उन्होंने निर्देशित किया है. इस फिल्म का एडिटिंग जोसवा छेरा ने किया है. फिल्म काफी अच्छी बनी है. फिल्म बनने के बाद इन लोगों ने फिल्म फेस्टिवल के लिए राम हाफिज फिल्म को कई जगहों पर भेजा था. राम हाफिज फिल्म को लंदन में चुन लिया गया और इस फिल्म का प्रीमियर 20 दिसम्बर को लंदन में होना है. ऐसे तो मुम्बई के फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को चुन लिया गया है और यहां भी फिल्म का प्रीमियर होना बताया जा रहा है.

फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की माने तो करीबन दर्जनों जगहों पर राम हाफिज फिल्म को फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना जाएगा. ऐसा इन कलाकारों का विश्वास है. फिलहाल लंदन में होने वाले फिल्म के प्रीमियर को लेकर कलाकार काफी उत्साहित हैं, छोटे से शहर में बनाई गई फिल्म राम हाफिज के लंदन के फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर शो के बाद कलाकारों ने बताया है कि इसे OTT के कई प्लेटफार्मों पर लाया जाएगा और फिल्म के प्रीमियर के बाद इन कलाकारों को फिल्म को मिलने वाले अवार्ड की भी आशा है, ऐसे में सभी कलाकार फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article