पीएम की अपील पर भड़का विपक्ष, ‘शिवानंद तिवारी ने कहा कोई प्लान नहीं है’

City Post Live - Desk

पीएम की अपील पर भड़का विपक्ष, ‘शिवानंद तिवारी ने कहा कोई प्लान नहीं है’

सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे देश को एक बार फिर संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि 5 अप्रैल यानि रविवार को रात के 9 बजे लोग 9 मिनट तक अपने-अपने घरों के दरवाजे या बाॅलकनी पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिया या टार्च जलाएं और दुनिया को प्रकाश की ताकत दिखाएं। यह संदेश दें कि 1 करोड़ भारतवासी मिलकर कोरोना से लड़ रहे हैं कोई अकेला नहीं है।

पीएम की इस अपील के बाद विपक्षी पार्टियों के कुछ नेता उन पर हमलावर हो गये हैं। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बाद अब आरजेडी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी ने भी उनपर हमला किया है। शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चैड़ा पोस्ट लिखा है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि-‘प्रधानमंत्री जी केे भाषण ने बहुत निराश किया. इस भाषण में ठोस कुछ भी नहीं था. शब्दों का आडंबर रचने में हमारे प्रधानमंत्री जी को महारत हासिल है. आज के भाषण में प्रधानमंत्री जी ने उसी का प्रदर्शन किया. कहा जा सकता है कि देश ने आज प्रधानमंत्री जी का भाषण नहीं बल्कि उनका प्रलाप सुना.

इस भाषण से स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री जी के पास इतनी बड़ी विपत्ति से लड़ने की न तो कोई दृष्टि है और न कोई योजना. प्रधानमंत्री जी ने गरीबों का नाम तो लिया. लेकिन गरीबों का जीवन कैसे चलेगा ? रोज कमाने खाने वाले लोग अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे? सरकार के पास उनके लिए क्या योजना है इसकी कोई चर्चा प्रधानमंत्री जी के भाषण में नहीं थी. ऐसे करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री जी के भाषण ने निराश किया होगा.

उन्होंने जोर दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हालत में कायम रखना है. लेकिन झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले एक एक कमरे में पूरा परिवार गुजर-बसर करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे बनाए रखेंगे? इसका कोई जिक्र प्रधानमंत्री जी के भाषण में नहीं था. जब प्रधानमंत्री जी के पास भविष्य के लिए कोई ठोस योजना नहीं थी तो वैसी हालत में बेहतर होता कि प्रधानमंत्री जी ने देश को संबोधित नहीं किया होता.’

Share This Article