नीतीश सिर्फ शर्मसार क्यों? ”रेल मंत्री पद से इस्तीफा दिया था ,सीएम पद से क्यों मोह?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी बहुत विलंब से शर्मसार हुए. लेकिन बच्चियों के साथ मुजफ्फरपुर में हुई दरिंदगी ने उनको इतना शर्मसार नहीं किया कि उनकी अंतरात्मा उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए बाध्य कर सके. उन्होंने कहा कि गैसल में रेल दुर्घटना की नैतिक जवाबदेही लेते हुए प्रधानमंत्री अटल  बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल से नीतीश कुमार ने नैतिकत्ता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब उनकी नैतिकत्ता कहाँ चली गई?

शिवानंद ने फेसबुक पर लिखा है , “उस त्यागपत्र से उनकी कुर्सी जानेवाली नहीं थी, यह उन्होंने पहले ही तौल लिया था. नीतीश आश्वस्त थे कि अटल जी उनके त्यागपत्र को मंजूर नहीं करेंगे. कुर्सी जाने का कोई जोखिम नहीं था. बल्कि नैतिकता के आधार पर सत्ता त्याग देने वाले राजनेता की छवि भी बनेगी और कुर्सी भी बची रहेगी. यही हुआ भी. अटल जी ने इस्तीफा नामंजूर कर दिया था.”

शिवानन्द तिवारी ने आगे लिखा है  कि नीतीश कुमार उस समय अटल जी की सरकार में मंत्री थे. तब उन्होने रेल दुर्घटना की नैतिक जवाबदेही ली थी. यहां तो उनकी खुद की सरकार है. यहां कहां गई उनकी नैतिकता ? कहाँ सो गई है उनकी अंतरात्मा ? शिवानन्द तिवारी के इस फेसबुक पर खूब प्रतिक्रिया आ रही है.कुछ लोग शिवानन्द तिवारी का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग हमला भी कर रहे हैं.

Share This Article