शिवानंद तिवारी ने आरजेडी नेताओं से पूछा सवाल-‘अकेले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दीजिएगा का?

City Post Live - Desk

शिवानंद तिवारी ने आरजेडी नेताओं से पूछा सवाल-‘अकेले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दीजिएगा का?

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी के मंच से जब आरजेडी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी कुछ बोलते हैं तो अपनी हीं पार्टी और उसके नेताओं पर सवाल खड़े कर देते हैं और पार्टी की कमियों को खुलकर उजागर कर देते हैं। पहले राजद के स्थापना दिवस के मंच से तेजस्वी यादव को मांद से बाहर निकलने की सलाह दी तो कल पार्टी के सदस्यता अभियान वाले मंच से माइक संभाला तो पार्टी को लेकर जो लोगों में परसेप्शन है उसको लेकर बड़ी बात कह दी। दरअसल कार्यक्रम में आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जब माइक संभाली तो आरजेडी की राजनीतिक कमियों को उजागर करने लगे.

‘RJD यादवों की पार्टी हैश् इस परसेप्शन पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा सवाल पूछा, आप लोग अकेले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनवा रहे हैं. लालू यादव को भी जेल से छुड़वा रहे हैं. बताइये आप लोग अकेले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनवा लेंगे, लालू को जेल से छुड़वा लेंगे क्या?

उन्होंने मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, तेजस्वी कहीं मंच पर जाएंगे तो अगल-बगल सब आप लोग (यादव जाति के कार्यकर्ता) ही कब्जा कर के बैठ जाइयेगा, तो नीचे बैठे लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे? उन्होंने कहा, यह बात जब हम आप लोगों से कह रहे हैं तो तेजस्वी से भी कह रहे हैं, लालू यादव से भी कह रहे हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक दौर था जब लालू यादव की चमक देश-दुनिया में थी. लालू यादव सबसे अधिक ताकतवर थे. जब मंडल कमीशन के लोग हर जाति समुदाय के लोग उनके साथ थे. धीरे-धीरे सब अलग हो गए. आखिर कुछ तो कमी है हम लोगों में. आज हम लोगों की स्थिति ठीक नहीं है.

Share This Article